जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कतर के दोहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला यात्रियों के साथ जिस तरह की बदसलूकी हुई उसकी वजह से कतर की सरकार को माफी मांगनी पड़ी है. दोहा हवाई अड्डे पर एक कचरे के डिब्बे में एक नवजात बच्ची मिलने के बाद हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने जहाज़ पर सवार सभी महिलाओं के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच करवाई.
दोहा हवाई अड्डे के सेक्योरिटी गार्ड का तर्क है कि कचरे के डिब्बे में नवजात बच्ची मिलने के बाद सिडनी जा रही फ्लाईट की सभी महिलाओं के कपड़े उतरवाकर यह जांच करवाई गई कि कचरे में मिली बच्ची इनमें से किसी की तो नहीं है. बाद में पता चला कि एयरपोर्ट प्रशासन ने दस हवाई जहाज़ों की महिला यात्रियों के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच करवाई. आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की महिलाओं को इस अपमानजनक स्थितियों से गुज़रना पड़ा.
महिलाओं के कड़े प्रतिरोध के बाद कतर की सरकार ने इस सम्बन्ध में महिलाओं से माफी माँगी है. इस मामले में दोहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाएगा. सरकार ने माना है कि एयरपोर्ट अथारिटी ने मानक के विपरीत जाकर काम किया है.
इस मामले में आस्ट्रेलिया की महिला यात्री ने बताया कि जहाज़ पर सवार महिलाओं को जहाज़ से उतारकर एम्बुलेंस में सवार कर दिया गया और जांच के लिए अपने अंत:वस्त्र उतारने को कहा गया. उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि आखिर उन्हें इस शर्मनाक स्थिति से गुजरने को क्यों कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में बढ़ा कोरोना का कहर, एक महीने का लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : शांत रहने वाला यूरोप फिलहाल चिंता से भरा क्यों दिखाई दे रहा है ?
यह भी पढ़ें : अब तक का सबसे महंगा चुनाव है इस बार का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारीसन ने इस घटना को डरावना बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि एक बेटी के पिता के रूप में सोचकर मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. महिलाओं ने आखिर इसे कैसे सहा होगा.