Friday - 25 October 2024 - 3:16 PM

तो क्या महंगी होने वाली है हवाई यात्रा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। सरकार ने महामारी के दौरान लागू किये गये विमान किराया विनियमन की शर्तों में बदलाव किया है जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। महामारी के दौरान सरकार ने उड़ान के समय के अनुसार विमान किराये की न्यूनतम और उच्चतम सीमा तय कर दी थी।

पहले एयरलाइंस के लिए उपलब्ध सीटों में कम से कम 40% टिकट उच्चतम और न्यूनतम किराया सीमा के औसत से कम पर बुक कराना अनिवार्य था।

उदाहरण के लिए पटना से रांची का न्यूनतम किराया दो हजार रुपये और अधिकतम किराया छह हजार रुपये तय किया गया है। ऐसे में विमान सेवा कंपनी के लिए कम से कम 40% सीट की बुकिंग चार हजार रुपये या उससे कम में करना अनिवार्य था।

ये भी पढ़े: आठवें दौर की तल्ख़ बातचीत के बाद किसान और सरकार बगैर खाना खाए वापस लौटे

ये भी पढ़े: Ind vs Aus : सिडनी TEST का तीसरा दिन तय करेगा मैच का रूख

ये भी पढ़े: वाहनों की तोड़फोड़ करने वालो पर शिवराज सरकार कसेगी शिकंजा

ये भी पढ़े: SBI ने लॉन्च किया ये खास डेबिट कार्ड, जानिए क्या होगा फायदा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर कहा है कि अब मात्र 20% सीट ही उच्चतम और न्यूनतम सीमा के औसत से कम पर बुक करना अनिवार्य होगा। यानी विमान सेवा कंपनियां अब ऊंचे दाम पर ज्यादा टिकट बेच सकेंगी। साथ ही विमान किराया नियमन की अवधि भी 24 फरवरी 2021 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2021 तक कर दी गई है।

लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक सभी तरह की नियमित यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध के बाद जब 25 मई 2020 को घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू की गई तो सरकार ने किराये की उच्चतम और न्यूनतम सीमा तय कर दी थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उस समय कहा था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विमान सेवा कंपनियां लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर मनमाना किराया न वसूल सकें।

यात्रियों की संख्या और उड़ानों की उपलब्धता बढ़ने के बाद इसे हटा दिया जायेगा। घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व की तुलना में 80% से अधिक पर पहुंच चुकी है, लेकिन सरकार अभी किराया सीमा हटाने के पक्ष में नहीं है।

ये भी पढ़े: योगी सरकार का दावा, भ्रष्टाचार पर बड़े से लेकर छोटे तक हुई कार्रवाई

ये भी पढ़े: जो बाइडन ने क्यों बांधे इनके तारीफों के पूल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com