जुबिली न्यूज डेस्क
सोमवार की सुबह एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘ख़राब से बहुत ख़राब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम के शुरू होने के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या देखने को मिलती है.
इस साल भी सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बिगड़ने लगा है. सोमवार को दिल्ली की अधिकतर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से भी ऊपर है. जो कि ‘ख़राब’ की श्रेणी में आता है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक़, दिल्ली के आनंद विहार समेत कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 से भी ऊपर था, जो कि ‘बहुत ख़राब’ की श्रेणी में आता है.
आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर दर्ज़ किया गया. दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ रविवार को ही आनंद विहार का दौरा किया था.इस दौरान आतिशी ने प्रदूषण को नियंत्रित किए जाने वाले प्रयासों की निगरानी की, साथ ही आनंद विहार इलाक़े में ज़्यादा वायु प्रदूषण की वजहों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें-Karwachauth: शिल्पा शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ तक, स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ
रविवार को अपने दौरे के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, ”दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. हम आनंद विहार इलाके में सख़्ती के साथ प्रदूषण से निपटने की कोशिशें और उपाय कर रहे हैं. दिल्ली में पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों ही प्रदूषण को रोकने की कोशिशें कर रही हैं.”