जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. यूक्रेन पर मंडराते युद्ध के खतरे के बीच एयर इंडिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इसी महीने में तीन उड़ानें भरने का फैसला किया है. 22, 24 और 26 फरवरी को होने वाली इन उड़ानों को वन्दे भारत मिशन नाम दिया गया है.
यूक्रेन में 20 हज़ार भारतीय रहते हैं जिनमें से 18 हज़ार तो वहां छात्र हैं जो मेडिकल, नर्सिंग और डेंटल कोर्स कर रहे हैं. इन भारतीयों को सुरक्षित भारत में लाने के लिए भारत सरकार ने यूक्रेन के लिए उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है. एयर इण्डिया भारतीयों को लाने के लिए यूक्रेन के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बारिस्पिल के लिए 22, 24 और 26 फरवरी को विशेष उड़ानें भरेगा.
यूक्रेन में युद्ध के बादल मंडराने के बाद हवाई अड्डों पर मिलने वाले टिकटों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं. यूक्रेन में पढ़ने के इए गए छात्रों के सामने दिक्कत यह है कि तीन गुना दाम का टिकट कैसे खरीदें. भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह घबराएं नहीं. उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की जायेगी.
भारतीय दूतावास ने छात्रों को बताया था कि उन्हें ले जाने के लिए एयर इंडिया के अलावा यूक्रेनी विमान सेवाओं से भी बात चल रही है. भारतीय दूतावास ने भारतीयों को आस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह भी दी थी.
यह भी पढ़ें : अब शिवपाल की तस्वीर को लेकर सपा-भाजपा में वार-पलटवार
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को चुनाव लड़ने के लिए मिला ग्रीन सिग्नल
यह भी पढ़ें : चौथे चरण में सभी दलों ने लगाया है करोड़पतियों पर दांव
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच
यह भी पढ़ें : गाड़ी चलाते वक्त नींद आई तो जगाएगी यह डिवाइस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार