Wednesday - 1 January 2025 - 4:02 PM

एयर इंडिया ने नए साल पर यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, फ्लाइट में फ्री मिलेगा ये सुविघा

जुबिली न्यूज डेस्क

नए साल के अवसर पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा है. एयर इंडिया घरेलू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई इंटरनेट शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है. एयर इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर ब्राउज कर सकेंगे, सोशल मीडिया देख सकेंगे, काम कर सकेंगे या अपने प्रियजनों को टेक्स्ट कर सकेंगे.

एयरलाइन ने कहा कि देश में एयर इंडिया इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. इससे यात्रियों को अपनी छुट्टी और बिजनेस ट्रैवल के दौरान हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउजिंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या मित्रों और परिवार को संदेश भेजने में सुविधा होगी.

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है. कुछ लोगों के लिए, यह रियल टाइम में जानकारियां साझा करने की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए, यह अधिक उत्पादकता और दक्षता के बारे में है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे किसी का उद्देश्य कुछ भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे.

फ्री वाई-फाई की सुविधा

यह सर्व‍िस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर पहले से ही दी जा रही है. अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर पायरलट प्रोजेक्‍ट प्रोग्राम के तहत शुरू क‍िया गया है. एयर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है. एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में म‍िलेगी.

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे यात्री वेब से कनेक्ट होने की सुविधा को सराहेंगे और विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे.

ये भी पढ़ें-किसानों को मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, जानें क्या

ऐसे उठाए वाई-फाई का लाभ 

अपने डिवाइस पर वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं. एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें. एक बार जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें.निःशुल्क इंटरनेट का आनंद लें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com