जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत मे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 90 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। बीते दिन की तुलना में यह आंकड़ा 56 फीसदी से भी अधिक है। वहीं इस दौरान कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 2600 पार हो गए हैं।
इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में हालात फिर से बेकाबू होते नज़र आ रहे है। उधर पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 100 लोग कोरोना की चपेड़ आ गए है।
जानकारी मिल रही है कि इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 182 लोग सवार थे, जिसमें से 100 लोग संक्रमित मिले है। इसके बाद आनन् फानन में सभी लोगो को सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं। मौजूदा समय में देश के अंदर कोरोना के 2 लाख 85 हजार सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें : 2021 में भारत ने तोड़े सोने के आयात के पिछले सारे रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : ‘अगर बुल्ली बाई के पीछे 18 साल की लड़की है तो माफ कर दीजिए’
वहीं रिकवरी दर भी बीते दिन की तुलना में घटकर 97.81 फीसदी ही रह गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या अब 2630 हो गई है। हालांकि, इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 हजार 206 मरीज ही ठीक हुए हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.43 फीसदी पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.81 फीसदी हो गया है। अभी तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 43 लाख 41 हजार पार हुआ है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने गलवान में तिरंगा झंडा फहराए जाने पर क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द