जुबिली न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और देश में मचे हाहाकार के बाद भारत भी अपने राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों को भारत वापस ला रहा है। इसके लिए भारतीय गृह मंत्रालय ने वीजा प्रावधानों में बदलाव भी किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों को देखते हुए काबुल में मौजूद भारतीय राजदूत और दूतावास कर्मचारियों को तुरंत भारत वापस लाने का फैसला किया गया है।
In view of the prevailing circumstances, it has been decided that our Ambassador in Kabul and his Indian staff will move to India immediately.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 17, 2021
वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अफगानिस्तान में बदले हालातों के मद्देनजर भारतीय गृह मंत्रालय ने वीजा प्रावधानों में तुरंत कुछ बदलाव करने का भी फैसला लिया है। बदलाव के मुताबिक भारत आने वालों को तुरंत वीजा मिल सके इसके लिए ‘ई-इमर्जेंसी एक्स वीजा’ की एक अलग कैटगरी बनाई गई है।
MHA reviews visa provisions in view of the current situation in Afghanistan. A new category of electronic visa called “e-Emergency X-Misc Visa” introduced to fast-track visa applications for entry into India: Spokesperson, Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/LjOmzoGPUT
— ANI (@ANI) August 17, 2021
भारतीय वायुसेना का C-17 मंगलवार सुबह काबुल से रवाना हुआ है। भारत का ये एयरक्राफ्ट अमेरिकी सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच से निकला है।
यह भी पढ़ें : यूपी में 1 से 5 तक के स्कूल कब खुलेंगे?
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार जानिये कैसे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
अमेरिकी एजेंसियों ने काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही दोबारा खुलवाया है। इस विमान में करीब 140 लोगों को वापस लाया जा रहा है। भारतीय राजदूत आर. टंडन समेत अन्य स्टाफ को भी काबुल से वापस लाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा रहा है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत लगातार काबुल में मौजूद हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ संपर्क में हैं और उनकी सुरक्षा भारत की प्राथमिकताओं में से एक है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर फैसले से अपने ही घर में घिरे जो बाइडेन
यह भी पढ़ें : असम : कांग्रेस को बड़ा झटका, सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ चर्चा की है और काबुल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बहाल करने को लेकर भी बात की है।
उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली है जिसमें भारत अपनी चिंताएं साझा करेगा।