पिछले महीने ओडिशा में ‘फोनी’ तूफान से मची तबाही के बाद अब पश्चिम में गुजरात पर ऐसे ही एक भयानक तूफान का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में वायु के दस्तक देने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘वायु’ 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गुजरात के कई इलाकों में दस्तक देगा। इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।
IMD: It is very likely to move nearly northwards & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva around Veraval & Diu region as a very severe cyclonic storm with wind speed 140-150 kmph to 165 kmph around morning of 13 June. https://t.co/3Xqr6khUAT
— ANI (@ANI) June 12, 2019
एनडीआरएफ की टीम इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए गुजरात पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।