लखनऊ । देश के पत्रकारों की चुनिंदा पांच टीमें लखनऊ में होने वाली अखिल भारतीय मीडिया प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुकाबलों का आयोजन 23 से 25 दिसंबर, 2022 तक लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा।
आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अब तक मौजूदा चैंपियन इलाहाबाद (प्रयागराज), मेजबान और उपविजेता लखनऊ, चंडीगढ़, दिल्ली और कानपुर सहित कुल पांच टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
लीग आधार पर होने वाला यह टूर्नामेंट सफेद गेंद के साथ रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के क्रिकेट के अलावा, फुटबॉल किकिंग, गोल्फ और डार्ट प्रतियोगिता भी होगा। यह आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य द्वारा प्रायोजित है।