जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मयूर शुक्ला के तूफानी (102) रनों की पारी के बदौलत लखनऊ जर्नलिस्ट इलेवन ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में कानपुर इलेवन को 124 रन के बड़े अंतर से पराजित करते हुए पूरे अंक हासिल कर लिए।
गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को लखनऊ जर्नलिस्ट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में कानपुर जर्नलिस्ट इलेवन की टीम 15.5 ओवर में 72 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इससे पहले एसएम अरशद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ जब मयूर शुक्ला के एक बार फिर बल्ले से कमाल किया।
पिछले कुछ टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में चल रहे मयूर शुक्ला ने यहां भी अपनी लय जारी रखते हुए कानपुर जर्नलिस्ट इलेवन के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने पहले अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उनका बल्ला और तेजी से रन बनाता हुआ नजर आया। मयूर शुक्ला ने केवल 61 गेंदों पर आतिशि 102 रन ठोंक डाले। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और चार गगन चुंबी छक्के जडक़र गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
मयूर शुक्ला के आलावा कप्तान एसएम अरशद और ऋषि सेंगर (16) रन का योगदान दिया। वहीं कानपुर की तरफ से पंकज ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर जर्नलिस्ट इलेवन की टीम 72 रन के स्कोर पर सिमट गई। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयूर शुक्ला ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और तीन अहम विकेट लेकर कानपुर जर्नलिस्ट इलेवन की टीम की बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
जबकि आशिष पांडेय ने तीन और शलभ श्रीवास्तव ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये। कानपुर जर्नलिस्ट इलेवन की टीम की तरफ से नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। मोहम्मद ओवैस ने (11) और आकाश ने (10)रन का योगदान दे सके। मयूर शुक्ला के ऑलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।