जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नीरज (नाबाद 115) के आतिशी शतक और रुपेश (3 विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली इलेवन ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के पहले दिन खेले गए उद्घाटन मैच में कानपुर इलेवन को 128 रन के भारी अंतर से हराया।
दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने प्रयागराज को 6 विकेट से पराजित किया। खराब मौसम के कारण दोनों लीग मैच 15-15 ओवर के खेले गए।
गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाये।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चेतन (0) और अभिजीत (2) की सलामी जोड़ी नौ रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गयी। इसके बाद नीरज ने एक छोर पर खड़े रहकर 57 गेंदों पर 13 चौके व 6 छक्के से नाबाद 115 रन बनाये । उनके साथ वंशम तोमर ने 31 रन बनाये।
कानपुर इलेवन से प्रशांत, आलोक अवस्थी व मनीष पाल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में कानपुर इलेवन 12.1 ओवर में 58 रन पर सिमट गया। सलामी बल्लेबाज वैभव ने सर्वाधिक 16 रन बनाये, अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सके।
दिल्ली इलेवन से रुपेश को तीन विकेट की सफलता मिली, उन्होंने अपने स्पैल में 3 ओवर में एक मैडन के साथ 28 रन दिए थे। इसके अलावा सतेन्द्र मिश्रा व संजय भाई को दो-दो विकेट और जयंत, अभिजीत और रहीस सैफी को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिल्ली के नीरज को मिला।
चंडीगढ़ इलेवन ने प्रयागराज इलेवन को हराया
दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ़ इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच गुरमीत सिंह वल्टोहा (दो विकेट, नाबाद 38 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्रयागराज इलेवन को 6 विकेट से हराया।
प्रयागराज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बनाये। मोहम्मद रजी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये। उनके साथ अमित श्रीवास्तव ने 22 रन बनाये। चंडीगढ़ इलेवन से गुरमिंदर सिंह ने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। गुरमीत सिंह वल्टोहा को दो और रमेश हांडा को एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में चंडीगढ़ इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 95 रन बना लिए। गुरमीत सिंह वल्टोहा ने 36 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से नाबाद 38 रन का योगदान दिया किया। सतीश ने 12 व सौरभ दुग्गल ने 7 रन जोड़े। प्रयागराज इलेवन से देवेंद्र राय व अखिलेश त्रिपाठी को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
टूर्नामेंट का उद्घाटन रेडिको खेतान लिमिटेड के उत्तर भारत प्रमुख सुधीर उपाध्याय व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीजीएम प्रवीण राजोरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। यह आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य द्वारा प्रायोजित है।