Friday - 25 October 2024 - 7:54 PM

पंजाब पुलिस के AIG गिरफ्तार, महिला ने लगाया ये गंभीर आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब पुलिस के AIG आशीष कपूरी को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है. आशीष कपूर पर भ्रष्‍टाचार का आरोप है. साथ ही एक महिला ने उनपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. विजिलेंस की टीम आशीष कपूर के मोहाली सेक्‍टर-88 स्थित निवास पर छापा मारकर काफी देर तक छानबीन करती रही. इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई.

एक महिला ने लगाया रेप का आरोप

खबरों की माने तो आशीष कपूर वर्ष 2016 में सेंट्रल जेल में बतौर जेल अधीक्षक तैनात थे. इसी दौरान जेल में बंद हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी पूनम राजन से उनका संपर्क हुआ. पूनम किसी केस के सिलसिले में जेल में बंद थीं. पूनम के साथ ही उनकी मां प्रेमलता, उनका भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति भी न्‍यायिक हिरासत में जेल में थे. इन सबके खिलाफ जीरकपुर थाने में मामला दर्ज था. आरोप है कि आशीष कपूर पूनम राजन की मां प्रेमलता को लगातार इस बात के लिए राजी करने में जुटे थे कि वह कोर्ट से जमानत कराने में उनकी मदद करेंगे. बताया जाता है कि आशीष कपूर ने जीरकपुर थाना के तत्‍कालीन थानाध्‍यक्ष पवन कुमार और एएसआई हरजिंदर सिंह के साथ साठगांठ कर प्रीति को निर्दोष घोषित कराने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-थाइलैंड में चाइल्ड डेकेयर सेंटर में गोलीबारी, 34 लोगों की मौत

बता दे कि आशीष कपूर पर आरोप है कि उन्होने प्रेमलता से विभिन्‍न चेक पर हस्‍ताक्षर करवा लिया, जिसका कुल मूल्‍य 1 करोड़ रुपये था. इस रकम को आशीष कपूर ने अपने किसी परिचित के खाते में जमा करवाया और एएसआई हरजिंदर सिंह की मदद से उसे कैश भी करा लिया. इस तरह आशीष कपूर, हरजिंदर सिंह और पवन कुमार के खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारक कानून समेत आईपीसी की अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. अब विजिलेंस की टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-देश में चीतों को लाने वाले वैज्ञानिक के साथ केंद्र सरकार ने किया ये काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com