जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है। मैच शुरू होने से पूर्व कुछ घंटे पहले इस स्टेडियम का नाम भी बदल दिया गया है।
मोटेरा स्टेडियम नाम से मशहूर इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इस नये स्टेडियम का उद्घाटनराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने किया है।
Will miss being at the stadium today ..what an effort it must have been to create this ..pink test was our dream and it's going be the 2nd one in india.hope to see full stands like last time. Under the leadership of Honble Prime minister @narendramodi Amit Shah @AmitShah .. pic.twitter.com/za7vdYHTN0
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 24, 2021
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जो सपना मोदी ने सीएम के तौर पर देखा था आज वो पूरा हो गया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।
https://twitter.com/BCCI/status/1364494603567521794?s=20
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
इसके साथ ही मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी बन गया है। इस स्टेडियम की खूबियों भी खूबियों को लेकर भी चर्चा देखने को मिल रही है।
उद्घाटन के दौरान अमित शाह ने इस स्टेडियम की खूबियों को लेकर कई बाते बतायी है। उनके अनुसार इस स्टेडियम की क्षमता अन्य स्टेडियमों से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक 1.32 लाख लोग मैच आसानी से देख सकते है।
ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
इस वजह से विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भी बन गया है। इतना ही नहीं एक ही दिन में 2 अलग-अलग खेलों को भी आयोजित कर सकता है।
https://twitter.com/BCCI/status/1364469183501672449?s=20
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पूरा स्टेडियम 63 एकड़ में बना हुआ है। इस स्टेडियम को तैयार करने में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए है। इसके साथ ही मैदान में 11 पिच है और लाल और काली मिट्टी से अलग-अलग पिच को तैयार किया गया है।
.@ImIshant was felicitated by the Honourable President of India Shri Ram Nath Kovind & Honourable Home Minister of India Shri Amit Shah before the start of play here in Ahmedabad.@rashtrapatibhvn @AmitShah pic.twitter.com/7elMWDa9ye
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
स्टेडियम के पास जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है, उस पूरे इलाके में 20 स्टेडियम तैयार किए जाएंगे जिसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
इस स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम, नैटटोरियम, एथलेटिक्स / ट्रैक एंड फील्ड / फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी और टेनिस स्टेडियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल / एरेनास, वेल्डेड / स्केटिंग क्षेत्र, बीच वॉलीबॉल सुविधा, बोटिंग सेंटर होंगे।
इसके आलावा ड्रेसिंग रूम बेहद शानदार है। इसमें जिम भी है और सबसे बड़ी बात यह है कि एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह पहला स्टेडियम है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्टेडियम में न परछाई दिखेगी, न बारिश का असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि करीब 600 स्कूल को इस स्टेडियम के साथ जोड़ा जाएगा, सभी स्कूलों के बच्चों को यहां पर लाया जाएगा और खेलने का मौका दिया जाएगा।