- 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था
- इसके बाद 70 मिनट तक 20 और बम धमाके हुए थे
- इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी
- 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे
जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में शुक्रवार को फैसला आ गया है। स्पेशल कोर्ट की एआर पटेल की अदालत ने 49 अभियुक्तों में से 38 लोगों को फांसी की सजा देने का फैसला किया है जबकि 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
बता दें कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में, 70 मिनट के भीतर 56 लोग मौत की नींद सो गए थे जबकि 200 से अधिक घायल हो गए थे। इन 38 दोषियों को IPC 302, UAPA के तहत फांसी दी गई. बाकी 11 दोषियों को उम्र कैद हुई है। कुल 7015 पेज का फैसला है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
मामला कोर्ट में करीब 13 साल से भी ज्यादा वक्त चला है और आखिरकार बीते हफ्ते 49 लोगों को इस मामले में दोषी पाया गया है जबकि 28 अन्य को बरी कर दिया गया था। मामले की सुनवाई सोमवार को तब खत्म हो गई थी जब अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलें रखी थीं।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
इस मामले में अभियुक्तों को अधिकतम सजा देने की मांग की थी। इसके साथ ही कोर्ट ने 77 अभियुक्तों के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही खत्म की थी। वहीं 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था।
यह भी पढ़ें : राजनीति की मंडी में कोई भी सियासी दल दूध का धुला नहीं
यह भी पढ़ें : मुलायम के लिए करहल में उमड़ा जनसैलाब