जुबिली न्यूज़ डेस्क
अहमदाबाद में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी भी चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
बीजेपी ने उम्मीदवारों के लिए नए नियमों का हवाला देते हुए सोनल को टिकट देने से मना कर दिया। बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें सोनल मोदी का नाम नहीं है ।
निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम न होने के बाद पीएम मोदी की भतीजी सोनल ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा था। बता दें कि सोनल मोदी, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं, जो शहर में राशन की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा वो गुजरात उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं।
बीजेपी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में नाम न होने पर राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल से जब पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी द्वारा बनाये गये नियम सबसे लिए बराबर हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा इकाई ने पहली ही ये घोषणा कर दी थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा।
हालांकि, सोनल मोदी ने इस बात का दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था।
ये भी पढ़े : म्यांमार की सेना के लिए लोकतंत्र से ज्यादा जरूरी है फेसबुक
ये भी पढ़े : एक बार फिर पाकिस्तान हुआ सर्जिकल स्ट्राइक का शिकार !
बता दें कि गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर समेत कुल छह नगर निगमों के चुनाव के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।