स्पेशल डेस्क
कटक। कप्तान विराट कोहली (85), ओपनर लोकेश राहुल (77) और उपकप्तान रोहित शर्मा (63) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को चार विकेट से पराजित तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली है। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ डाले।
रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की जोरदार पारी खेली जबकि लोकेश राहुल ने 89 गेंदों पर 77 रनों की जोरदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके व एक छक्के जड़े। दूसरी ओर कप्तान कोहली ने 81 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से शानदार 85 रन बनाये जबकि जडेजा ने निचले क्रम बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की तेज पारी खेली।
इससे पूर्व निकोलस पूरन (89) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) की तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी वन डे मुकाबले में 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन का बड़ा स्कोर बनाया है।
Nicholas Pooran, Kieron Pollard power West Indies to 315/5.
Will India chase down the target to win the series?#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/Wbv5bd8yu1
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत बेहद धीमी की लेकिन बाद में पूरन और पोलार्ड के बल पर 315 रन का आंकड़ा छू लिया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काबू करते हुए उसके चार विकेट 32वें ओवर तक 144 रन पर गिरा दिए थे। पूरन ने 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से जोरदार 89 रन की पारी खेली जबकि पोलार्ड ने 51 गेंदों पर सात जोरदार छक्के व तीन चौके की बदौलत नाबाद 74 रन बनाये। भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो विकेट चटकाये।
India have won the toss and elected to bowl against West Indies in the series-decider. #INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/WmlaKIKXQl
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर