Friday - 25 October 2024 - 10:14 PM

राज्यसभा में पेश हुआ कृषि से जुड़ा बिल, विरोध कर रही विपक्ष

जुबिली न्यूज डेस्क

विपक्ष और देशभर के किसानों के विरोध के बीच आज केंद्र सरकार ने राज्यसभा के पटल पर कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों को रख दिया।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि इन बिलों से किसानों के जीवन में बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि दो बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे। किसान देश में कहीं भी अपनी उपज का स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकेंगे। मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में पेश किए कृषि से जुड़े 3 बिल

यह भी पढ़ें : इस बिल के आने के बाद कर्मचारियों को निकालना होगा आसान

केंद्र सरकार की आज पूरी कोशिश होगी कि राज्यसभा में ये बिल पास हो जाए। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के जरिए माहवारी के टैबू को तोड़ने की एक कोशिश

यह भी पढ़ें :  बिहार : चिराग को कौन दे रहा है हवा 

इन विधेयकों को किसान-विरोधी बताते हुए पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये विधेयक लोकसभा में पारित किए जा चुके हैं।

&

nbsp;

राज्यसभा में बीजेपी के 86 सांसद हैं और एनडीए के 109 सांसद। पर एनडीए का घटक दल शिरोमणी अकाली दल इन विधेयकों के पक्ष में नहीं है और हरसिमरत कौर बादल इसके विरोध में मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुकी हैं।

इसलिए, जाहिर है कि अकाली दल के तीन राज्यसभा सांसद अपना वोट इन विधेयकों के विरोध में देंगे। राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है। सरकार ने एनडीए से अलग क्षेत्रीय पार्टियों से समर्थन जुटाने की कोशिश की है। एआईएडीएमके ने विधेयकों के समर्थन की घोषणा की है।

तो सरकार के पास 114 सांसदों का समर्थन है। कांग्रेस, सपा, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, टीएमसी को मिलाकर सौ सांसद बिल के विरोध में हैं।

लेकिन कुछ सांसद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं और राज्यसभा में नहीं होंगे तो बहुमत का आंकड़ा जुटाना सरकार के लिए मुश्किल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : किसानों और नौजवानों के आक्रोश से बैकफुट पर BJP सरकार 

यह भी पढ़ें : लौंगी मांझी की कौन सी ख्वाहिश पूरी करेंगे आंनद महिंद्रा ?

यह भी पढ़ें :  सऊदी : नौकरी गई तो भीख मांगने को विवश हुए 450 भारतीय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com