जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाख दावे करे लेकिन निजी अस्पताल लगातार सरकार को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है। दरअसल यहां के निजी अस्पताल अपनी मनमानी करने पर उतारू है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपका इलाज नहीं होगा। इतना ही नहीं अगर फीस जमा नहीं की तो आपको अपना बच्चा तक बेचना पड़ सकता है। इसका ताजा मामला आगरा में देखने को मिला जब एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो उसकी खुशी कोई ठिकाना नहीं रहा है लेकिन अस्पताल को डिलीवरी की फीस नहीं दे पाने की वजह से उसके बच्चे का सौदा कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: UP में LOCKDOWN को लेकर योगी ने उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़े: भूख से बच्चे की हुई मौत, तीन दिन तक अपने बच्चे का लाश पोछती रही मां
जानकारी के मुताबिक डिलीवरी का पूरा खर्चा 35 हजार आया था लेकिन उसके पास जमा करने के लिए पैसा नहीं था। इसके बाद उसकी नजरों के सामने उसके बच्चे का सौदा कर दिया गया है। मौके पर मौजूद महिला का पति तक कुछ नहीं कर सका। जानकारी के मुताबिक पीडि़त परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की फीस न दे पाने पर डॉक्टर ने कहा कि रुपये नहीं हैं तो बच्चा देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े: अब इस बाहुबली की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में योगी सरकार
ये भी पढ़े: तो इस वजह से काजोल शिफ्ट हो सकती हैं सिंगापुर
इसके बाद बच्चे के मां-बाप के जबरदस्ती कागज पर अगंूठा ले लिया है। बच्चे को एक लाख रुपये बेचने की बात कही जा रही है। अस्तपाल ने 35 हजार काटकर पीडि़त रिक्शा चालक को 65 हजार रुपये देकर वहां से भगा दिया और मामले को रफा-दफा करने में जुट गए।
इस पूरे मामले पर दंपती का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को एक लाख रुपए में बेच दिया है। शुल्क काटकर 65 हजार रुपये दंपती को दिए। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब पूरे प्रकरण का पता चला तो मौके पर पहुंचकर अस्तपाल पर छापा मारा। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।