न्यूज डेस्क
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोग की मौत हो गई है। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे पर यूपी के सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद रोडवेज बस में लगी आग से हुई यात्रियों की मृत्यु से मन व्यथित है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2019
जानकारी के अनुसार, नोएडा से लखनऊ जा रही आनंद-विहार टर्मिनल की डबल-डेकर बस में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई।
बस में सवार कुल सात लोग सवार थे, जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर,एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोग की मौत हो गई। वहीं, दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिनका इलाज सैफई के अस्पताल हो रहा है। वहीं मौका पाकर एक युवक बस से निकलने में कामयाब रहा। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई।
घटना करहल थाना क्षेत्र में 77 माइलस्टोन के पास हुई। जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस में लगी आग और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।
//www.jubileepost.in/