जुबिली न्यूज़ डेस्क
दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा के ताज महल परिसर में बीते दिन हिंदू नेताओं ने भगवा झंडा फहराया। साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। नियमों की धज्जियां उड़ाने पर हिन्दू युवा वाहिनी के चार पदाधिकारियों को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि चारों हिंदूवादी नेता अपनी जेब में रख कर झंडे को अंदर ले गये। इसके बाद ताजमहल के सामने बेंच पर बैठे, फिर अपनी जेबों से भगवा झंडे निकाले और ताजमहल के सामने लहराने लगे। इस दौरान उन्होंने हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। इसके कुछ ही देर बाद ही भगवा झंडे लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
हालांकि उन सभी हिंदूवादी नेताओं को सीआईएसफ ने मौके से पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसफ से मिली तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने गिरफ्त में आए हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
इससे पहले भी हिंदूवादी नेता गौरव ठाकुर ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल कर चुका हैं। इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर खलबली मची थी। झंडा लहराते समय सीआईएसएफ जवानों ने उसे पकड़ा भी था, लेकिन पूछताछ कर छोड़ दिया था।
ये भी पढ़े : कोरोना संकट के बीच अब बर्ड फ्लू का खौफ
ये भी पढ़े : मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगी सुप्रीम मुहर
बाद में गौरव ठाकुर ने बताया था कि यह शिव मंदिर तेजोमहालय है। इसलिए उन्होंने वहां शिव चालीसा का पाठ कर भगवा ध्वज लहराया। कई नेता वर्षों से इसे शिव मंदिर कह रहे हैं। बड़ा कष्ट होता है कि इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई है। इसकी जांच भी कराई जानी चाहिए। इससे पहले भी ताजमहल में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लहराया है।