जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने इंडियन आर्मी की तीनों सेनाओं में भर्ती को लेकर एक बड़ा एलान किया है। दरअसल सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत सरकार ने कुछ नियम तय किए है।
इस स्कीम में इंडियन आर्मी में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस स्कीम को लेकर कहा है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और असम राइफल्स में होने वाली भर्ती में चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इसको लेकर डिटेल प्लानिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि सरकार के इस नये एलान से कुछ लोग काफी नाराज है।
इसका नतीजा ये है कि सरकार की चार साल वाली नई योजना छात्रों को पसंद नहीं है और वो सडक़ पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में बवाल की खबरे आ रही है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठ सकता है कि अग्निपथ स्कीम में ऐसा क्या है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है।
क्या है Agnipath Scheme ?
- इंडियन आर्मी की तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती अब चार साल के लिए होने की बात कही गई है
- अग्निपथ योजना में आर्मी में जवान, नौसेना में नाविक और एयरफोर्स में एयरमैन की नियुक्ति की जायेगी
- इसके बाद 4 साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत सैनिकों को स्थायी भर्ती मिलेगी। लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा
अगले 90 दिन में अग्निपथ योजना के तहत 46000 भर्ती निकाली जाएगी
आर्मी में 40 हजार, एयरफोर्स में 3500 और नेवी में 2500 भर्तियां होंगी
भर्ती की जानकारी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in पर मिलेगी
अग्निपथ योजना से किन पदों पर होगी भर्ती ?
- हालांकि ये स्कीम ऑफिसर रैंक से नीचे के लिए है
- ऑफिसर्स की भर्ती चले आ रहे तरीके से ही होगी
- इतना ही नहीं शॉर्ट सर्विस कमीशन में कोई बदलाव नहीं होगा
अग्निपथ योजना के लिए क्या होगी योग्यता ?
- अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 साल तक के युवा इसमें शामिल हो सकते हैं और आवेदन करेंगे
- तीनो सेनाओं में सैनिक स्तर की भर्ती के नियम पुराने ही रहेंगे