न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त के संकेत के बाद विपक्षी दलों के नेता हमलावार हो गए है और ईवीएम पर सियासत गरमा गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मंडल के गाजीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ईवीएम बदलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ जंगीपुर में बनाए गए स्ट्रॉन्गरूम के बाहर सोमवार रात को धरने पर बैठ गए।
इस दौरान अफजाल की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। बता दें कि गाजीपुर में बीजेपी नेता और रेलमंत्री मनोज सिन्हा और महागठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी में टक्कर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती इलाके में ईवीएम पकड़े जाने की खबर आई। खबर मिलते ही अफजाल समर्थकों के साथ जंगीपुर पहुंच गए। अफजाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग ईवीएम बदलने का प्रयास कर रहे हैं।
गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। हम खुद ही ईवीएम की निगरानी करेंगे। सूचना पाकर जंगीपुर विधायक डॉक्टर वीरेंद्र भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। जखनियां विधायक त्रिवेणी राम ने भी अफजाल का समर्थन किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आला प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। अफजाल एसडीएम सदर और सीओ से उलझ पड़े और तीखी बहस हुई। अधिकारियों ने अफजाल को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराने की कोशिशें शुरू कर दीं, लेकिन अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉन्गरूम के बाहर जमे रहे।
वहीं, यूपी के कई जिलों से ईवीएम को लेकर सूचना मिलने और एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त के संकेत बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एग्जिट पर ध्यान न देने की अपील की है।
कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे अफवाहों और एक्जिट पोल पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।