जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ महीनों से यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हाल के दिनों अपराधियों ने खाकी को खुली चुनौती दी है। हाथरस का मामला लगातार मीडिया में बना हुआ है।
हाथरस को लेकर पूरा विपक्ष योगी सरकार के खिलाफ नजर आ रहा है। आलम तो यह है यूपी के आला अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर योगी सरकार सवालों के घेरे में है।
ऐसे में योगी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलावा करने का फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस कांड से नाराज़ सीएम योगी ने गुरुवार को अपर मुख्य सूचना सचिव अवनीश अवस्थी को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनकी जगह नवनीत सहगल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल
- अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे ।
- नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार ACS सूचना विभाग बनाया गया ।
- संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।
- बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया ।
- मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया ।
- सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया ।