जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार की भारी बारिश हुई. इसका प्रभाव एक बार फिर यमुना के वाटर लेवल में नजर आने लगा है. सोमवार सुबह 7 बजे यमुना का जल स्तर एक बार फिर बढ़कर 205.48 मीटर पर पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि पहले के मुकाबले यमुना का जल स्तर कम है.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है.
हिमाचल में बादल फटने से कुल्लू में मची तबाही
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्राकृतिक आपदाएं जान-माल को नुकसान पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को कुल्लू जिला में बादल फटने से भारी तबाही मची है. कुल्लू जिला के काईस की ऊंची पहाड़ियों में बादल फटा है. इसके चलते कई वाहनों व घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ से कई दुकानों व मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. पैदल चलने वाले कई पुलिया हुई क्षतिग्रस्त हो गई है. बीती रात ढाई बजे बादल फटने के बाद मची तबाही. सुरक्षित जगह भागकर लोगों ने बचाई जान. वहीं इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई 3 लोग घायल हो गए.
पंजाब और हरियाणा में बाढ़ से तबाही
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हाल में हुई मूसलाधार बारिश से संबंधित घटनाओं के चलते पंजाब और हरियाणा में कम से कम 62 लोगों की मौत हुई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने के साथ, अधिकारियों ने बिजली व पानी की आपूर्ति बहाल करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
देहरादून मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान में प्रदेश के सभी 13 जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश का ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि कुमांऊ क्षेत्र के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए 18 जुलाई को भी बारिश का ‘आरेंज अलर्ट’ रखा गया है.
हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा दिखा रही अपना रौद्र रूप
ऋषिकेश के पास टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र में भी गंगा का जलस्तर 339.60 मीटर हो गया जो 339.50 के चेतावनी स्तर से 0.10 मीटर ऊपर है. उधर, बांध से छोड़े गए पानी से हरिद्वार में रविवार शाम गंगा 293 मीटर के चेतावनी स्तर को पार कर 293.15 मीटर पर पहुंच गई. हालांकि, हरिद्वार में खतरे का निशान 294 मीटर पर है, लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि देर रात यह जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पंहुच सकता है.
ये भी पढ़ें-बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के चुनावों में अभिषेक प्रकाश बने मुख्य संरक्षक