जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार द्वारा राज्य में कामन सिविल कोड लागू करने की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी राज्य में कामन सिविल कोड को लागू करने को लेकर संकेत दिया है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भी है कि देश और उत्तर प्रदेश के लिए कामन सिविल कोड बहुत ज़रूरी है और योगी सरकार इस पर बहुत गंभीरता के साथ विचार कर रही है.
केशव मौर्या ने कहा कि अगर सबका साथ सबका विकास चाहिए है तो फिर कामन सिविल कोड भी लागू होना चाहिए. यह तो ऐसी मांग है जो सभी की मांग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक देश और एक क़ानून की बात करना बहुत ज़रूरी है. अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग क़ानून आखिर क्यों होने चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मुद्दों में कामन सिविल कोड का मुद्दा भी रहा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष साथ देगा तो बहुत अच्छा है, नहीं भी देगा तो भी हम इस पर विचार छोड़ेंगे नहीं.
केशव मौर्य ने कहा है कि जो लोग तुष्टीकरण की बातें करते हैं और जिनके लिए वोट बैंक ही सबसे अहम है वही इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से यही चाहती है कि देश के सभी लोगों के लिए एक क़ानून हो और हम इस दिशा में आगे बढ़ने का मन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : मुसलमानों को नागरिकता संशोधन बिल में क्यों नहीं किया गया शामिल?
यह भी पढ़ें : ‘उत्तराखंड में शपथ लेते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम शुरू’
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर धामी ने किया ये बड़ा एलान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड