जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों में फ़िल्म को टैक्स फ्री पहले ही घोषित कर दिया गया है.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार शाम को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “द केरला स्टोरी को हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है.” फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बताया कि ‘द केरला स्टोरी’ 12 मई को 37 देशों में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज के बाद भी तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के कई राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है। वहीं, अब इसके 12 जनवरी को 37 देशों में रिलीज किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। खुद इसकी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला
37 देशों में होगा रिलीज
अदा शर्मा ने ट्वीट कर ‘द केरल स्टोरी’ को समर्थन देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया है। वहीं, इस मूवी के 37 देशों में रिलीज किए जाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार करने के लिए धन्यवाद। ‘द केरल स्टोरी’ इस सप्ताह की 12 तारीख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 37 देशों या उससे अधिक में रिलीज होने जा रही है।