Monday - 28 October 2024 - 5:18 AM

तुनिशा के बाद, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी की मौत,जांच में जुटी पुलिस

जुबिली न्यूज डेस्क

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में तुनिशा शर्मा ने कथित सुसाइड किया था. अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सुसाइड कर लिया है. इस इनफ्लुएंसर का नाम लीना नागवंशी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लीना अपने घर में लटकी पाई गई थीं. इससे पहले बीते शनिवार को तुनिशा शो के सेट पर एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में मृत मिली थीं. वह 21 साल की थीं.

फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

बता दें, लीना नागवंशी रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलो विहार कॉलोनी में रहती थीं. उन्होंने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह कॉलेज में पढ़ती थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.वह इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती थीं. यही वजह है कि लीना को लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर जानते थे.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. मृतिका से आत्महत्या के संबंध मे सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे पुलिस मौत के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के सिधरा में ट्रक में छिपे 3 आतंकी ढेर, भारी हथियारों से लैस

मौत के कारण का नहीं चला पता

लीना नागवंशी को लेकर पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों के द्वारा किसी के ऊपर संदेह नहीं जताया जा रहा है और ना ही किसी भी तरह सुसाइड नोट मिला है. ऐसे में मौत के पीछे क्या वजह रही है. इसके संबंध में जांच की जा रही है. युवती के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जाएंगे और मोबाइल को कब्जे में लेकर आईटी एक्सपर्ट इसके संबंध में जांच करेंगे. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : बड़ा सवाल क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती? दिया मजेदार जवाब

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com