Tuesday - 29 October 2024 - 1:19 PM

आखिर ट्रंप ने ईरान को धमकी क्यों दी

न्यूज डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का हर काम अनोखे अंदाज में करते हैं। आज पूरी दुनिया नये साल का जश्न मना रही है। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए नये साल की बधाई दी है।

राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए ईरान को बधाई के साथ-साथ धमकी दी है। उन्होंने लिखा है, हमारे दूतावास के किसी भी सदस्य को चोट पहुंची या संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचा तो ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाएगा। वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे और ये कोई चेतावनी नहीं है। ये एक धमकी है। नया साल मुबारक हो।

दरअसल, इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों ईरानी समर्थित प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूतावास पर पत्थरबाजी की और दीवार पर चढऩे की कोशिश की। इसी के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया कि इराक स्थित अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बीते कई घंटे पहले बहाल की जा चुकी है। हमारे कई बहादुर सैनिक दुनिया के सबसे खतरनाक युद्धक हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे। मैं इस पूरे मामले में इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।

ट्रंप ने आगे लिखा कि हमारी दूतावास के किसी भी सदस्य को चोट पहुंची या संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचा तो ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाएगा। वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे और ये कोई चेतावनी नहीं है। ये एक धमकी है। नया साल मुबारक हो।
ट्रंप के इस ट्वीट के बाद अमरीकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने मध्य-पूर्वी क्षेत्र में तत्काल 750 सैनिकों को भेजने का एलान किया है।

मालूम हो कि बीते दिनों अमेरिका ने एक हवाई हमले में ईरान समर्थित एक गुट पर हमला किया था, जिसमें 25 की मौत हुई थी। अमेरिका का आरोप था कि इस गुट का अमेरिकी ठेकेदार की मौत के पीछे हाथ था। इसी के विरोध में इराक के बगदाद में ईरानी समर्थक अमेरिका के खिलाफ हल्ला बोल किए हुए थे।

सोमवार से शुरू हुआ ईरानी समर्थकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने टेंट लगाया हुआ है और वहां पर ही जमा हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हो गई थी, इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस से गोले छोड़े थे।

गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच बीते कुछ समय में रिश्ते लगातार खट्टे ही हुए हैं। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं और न्यूक्लियर डील को लेकर तकरार जारी है।

यह भी पढ़ें : यूपी में बड़ा खेल : ड्रग वेयरहाउस के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर तय करेगा फैज की कविता हिंदू विरोधी है या नहीं !

यह भी पढ़ें :  तो क्या राष्ट्रवाद के भरोसे दिल्ली में चुनाव लड़ेगी भाजपा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com