जुबिली स्पेशल डेस्क
गुरुग्राम। हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा की सूचना मिल रही है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की है। स्थानीय मीडिया की जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग के हवाले कर दिया गया था।
बता दें कि नूंह में कल से हिंसा हो रही है। दरअसल यहां पर एक धार्मिक जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में विवाद पैदा हो गया था। विवाद इतना ज्यादा आगे बढ़ गया था कि पथराव और आगजनी तक मामला जा पहुंचा था। इस पूरी घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कम से 30 के घायल होने की खबर आ रही है।
स्थिति को काबू करने के लिए नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया ताकि स्थिति को काबू किया जा सके। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने का इरादा रखने वालों ने नूंह में हिंसा की साजिश रची। पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि नूंह और सोहना में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन मंगलवार को ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं आई।
वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को लगाया गया ताकि स्थिति को काबू किया जा सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई” की जाएगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
कुल मिलाकर सरकार की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से स्थिति को काबू किया जाये और पहले की तरह शान्ति बहाल की जाये। इस वजह से भारी संख्या फोर्स तैनात है।
इन जगहों में बंद हुआ इंटरनेट
- नूंह
- पलवल
- पटौदी
- सोहाना
- मानेसर