जुबिली स्पेशल डेस्क
बारबाडोस में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से शिकस्त देते हुए दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
माही के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व का खिताब दिलाया है। विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिससे देखकर आप भी उनकी जमकर तारीफ करेंगे और उनके इमोशन की सराहना करेंगे।
उनका ये वीडियो इतना ज्यादा खास है कि आईसीसी ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा विश्व विजेता बनने के बाद बारबाडोस की पिच को नमन करते दिखे और पिच की मिट्टी को मुंह से लगाकर अपने जज्बात जाहिर किए हैं।
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1807249284263481686
रोहित के इस एक्ट ने फैन्स का दिल जीत लिया है। फैन्स उनके इस जेस्चर की भरपूर तारीफ कर रहे हैं। बता दें विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा ने भी टी-20 क्रिकेट से अब संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
रोहित ने मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मेरा आखिरी मैच भी था. जब से मैंने यह फॉर्मेट खेलना शुरू किया मैंने इंजॉय किया। इस फॉर्मेट को गुडबाय कहने के लिए इससे अच्छा वक़्त नहीं हो सकता।
मैंने इसका हर एक लम्हा पसंद है।मैंने इस फॉर्मेट के साथ ही अपने इंडिया करियर की शुरुआत की थी. मैं कप जीतना चाहता था। ”
भारत ने इससे पहले साल 1983 और 2011 विश्व कप जीता है जबकि उसने साल 2007 टी-20 विश्व कप और एक बार फिर टी-20 चैम्पियन बना है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रनों का ठीकठाक स्कोर बनाया।भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया।