- टीके की पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार 511
- दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन हुआ है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गई है लेकिन तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है।
इतना ही नहीं वैक्सीन को लेकर सरकार गम्भीर है और टीकारण को और तेज करने की बात कर रही है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं लेकिन फिर भी कोरोना की चपेट में आते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों की संख्या लाखों में बतायी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि देशभर में कुल 2 लाख 58 हजार 560 लोगों को कोरोना हुआ है। इसके साथ यह भी बताया है कि टीके की पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार 511 और दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद भी संक्रमण) हुआ है।
यह भी पढ़े : अब अमेरिका में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : अब जांच के समय ही पता चल जायेगा कि कितना गंभीर है कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़े : कश्मीर में बीजेपी नेता के घर पर आतंकी हमला, 2 साल के मासूम की मौत
बता दें कि देश में इन दिनों टीकाकरण अभियान को सरकार और तेज करने में लगातर राज्यों सरकारों से कह रही है। हालांकि कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन होने की बात सामने आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने यह भी बताया है कि तीनों टीकों में पहली और दूसरी डोज के बाद भी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की बात सामने आई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 0.048 प्रतिशत ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन होने की बात सामने आ रही है।
हालांकि देश में इन दिनों कोरोना के मामले कम होते जरूर नजर आ रहे हैं। बात अगर पिछले 24 घंटे की जाये तो 40,120 नये मामले सामने आये है। इस दौरान 585 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है।
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 13 लाख 2 हजार 345
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 85 हजार 227
- कुल मौत- चार लाख 30 हजार 254
- कुल टीकाकरण- 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार डोज दी गई