जुबिली स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर चर्चा में है। कैप्टन कूल तकरीबन 308 दिनों के बाद आईपीएल में बल्लेबाजी करने के उतरे और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर एक बार पुरानी यादों को एक बार ताजा कर दिया है और उन्होंने आपने फैंस का दिल जीत लिया है।
13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ये मुकाबला जीत नहीं सका। हालांकि दोनों टीमों की ओर से अच्छा खेल देखने को मिला।
2024? 2005? 🤔#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛pic.twitter.com/T6tWdWO5lh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2024
माही ने अपनी दमदार पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन मैच के बाद की एक फोटो है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर को देखकर फैंस एक बार फिर धोनी के मुरीद हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
PHOTO- PTI
अब सवाल है कि ऐसी कौन सी तस्वीर है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पेज पर एक फोटो पोस्ट की जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि माही भाई 18 ग्राउंड स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो में नजर आ रहे हैं।
In the ground of memories! 🦁🏟️#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/QNcOdBFt74
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2024
फोटो में देख सकते है कि सभी के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। ग्राउंड स्टाफ के साथ माही की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।