जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों होली और जुमे को लेकर सीओ अनुज चौधरी का बयान न सिर्फ सुर्खियां बना, बल्कि उसका विरोध भी देखने को मिला. बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. सीओ के बयान के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है. संभल डीएम राजेंद्र पसिया ने सभी अधिकारियों की मीडिया ब्रीफिंग पर रोक लगा दी है.
क्या था वो बयान
होली और जुमा एक तारीख को पड़ने को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. संभल में हम शांति-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें-कौन है वो दो महिलाओं जिनकी कहानी PM मोदी ने महिला दिवस पर की शेयर
सपा ने साधा निशाना
संभल सीओ के बयान के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था. अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सीओ के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. अनुज चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अधिकारी ही नकारात्मक बात करेंगे तो सौहार्द की रक्षा कैसे होगी? सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखकर बीजेपी और संभल सीओ अनुज चौधरी को आड़े हाथों लिया.