जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लाउडस्पीकर बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोग ज़बरदस्त नाराज़ हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान से रोजाना होने वाला एक से डेढ़ घंटे का भजन संकीर्तन लोगों की आदत में शुमार हो गया था. मन्दिर से सुनाई देने वाले मंगलाचरण से ही लोगों की दिनचर्या शुरू होती थी. श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास का क्षेत्र लाउडस्पीकर से गुंजायमान रहता था. आसपास रहने वाले अपने घरों में रहते हुए ही विष्णु सहस्त्रनाम और मंगलाचरण सुन लिया करते थे.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि का लाउडस्पीकर आखिर बंद कैसे हो गया इसे लेकर मथुरा के लोगों में ज़बरदस्त गुस्सा है मगर जब लोग यह पता लगाने निकले कि आखिर लाउडस्पीकर बंद कैसे हो गया तो जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज़ परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए. मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद मन्दिर प्रशासन ने खुद ही लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि हमने लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर बहुत सख्त निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई भी धार्मिक स्थल हो लेकिन उसकी आवाज़ परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को अपनी-अपनी पूजा का अधिकार है लेकिन इसकी वजह से किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों से कहा था कि वह यह देखें कि कहीं भी अब कोई नया माइक नहीं लगने पाए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के सभी मन्दिरों और मस्जिदों के प्रबंधन को यह आदेश भेजा जा रहा है कि उनके लाउडस्पीकरों की आवाज़ परिसर से बाहर नहीं जाए.
यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर पर अज़ान मामले में यूपी सरकार ने कोर्ट को दिया जवाब
यह भी पढ़ें : यूपी में एलर्ट, धार्मिक परिसर से बाहर न आए आवाज
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड