लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक सिपाही को गोली मार दी। हालांकि सिपाही ने गोली लगने के बाद भी बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल सिपाही को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाही से मुलाकात की और पुलिस उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड देने की सिफारिश भी की है।
पुलिस ने बताया कि सिपाही अजीत यादव नाका थाना में तैनात हैं। सोमवार देर रात वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अजीत ने बाइक सवारों को रोका और उनसे पूछताछ की तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा, नाका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सिपाही अजीत यादव को गोली लगी थी। अजीत यादव ने घायल होने के बावजूद भी दोनों बदमाशों को खुद दौड़ाकर पकड़ा। बदमाशों के पास से असलहा भी बरामद हुआ है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। दोनों ने अपना नाम विशाल और रानू बताया है। https://www.jubileepost.in