जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीने में गड़ी सिद्धू नाम की फंस उभरकर ज़बान पर आ गई. इस्तीफ़ा देते ही कैप्टन सिद्धू पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान के साथ गहरा सम्बन्ध है. इमरान खान उनका दोस्त है. जनरल बाजवा के साथ भी सिद्धू के गहरे रिश्ते हैं. उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया तो वह बेड़ा गर्क कर देंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू की दुश्मनी नई नहीं है. नवजोत सिद्धू कैप्टन सरकार में मंत्री थे तब भी उन्हें भाव नहीं देते थे. दोनों में तल्खियां बढीं तो सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राहुल और प्रियंका के करीबी होने की वजह से सिद्धू कैप्टन के खिलाफ खुलकर बोलते रहे. यही वजह है कि जब सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया तब सबसे ज्यादा विरोध कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ही किया लेकिन उनकी चली नहीं और सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बन गए. कैप्टन को आलाकमान के आदेश पर सिद्धू की ताजपोशी में भी जाना पड़ा.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जब सिद्धू ने कहा कि वह ईंट से ईंट बजा देंगे तब यह स्पष्ट हो गया था कि सिद्धू और कैप्टन में से एक को जाना होगा. अंतत: गाज कैप्टन पर ही गिरी और उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में सुनील जाखड़ का नाम सबसे ऊपर है लेकिन इसके बावजूद कैप्टन ने अपनी भड़ास सिद्धू पर ही निकाली. कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता. मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूँ. वह पंजाब के लिए भयानक साबित होने वाला है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि जिससे एक मंत्रालय नहीं संभला वह राज्य क्या चलाएगा, वह सब बर्बाद कर देगा, उसमे कोई कुव्वत नहीं है. कैप्टन यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने समर्थक विधायकों से भी सिद्धू का विरोध करने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सिद्धू को पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश करेगी तो वह उनका विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने इस तरह से रोका करोड़ों का भ्रष्टाचार
यह भी पढ़ें : योगी खुद बताएंगे साढ़े चार साल में यूपी के लिए क्या-क्या किया
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस की रार में चढ़ गई कैप्टन सरकार की बलि
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार
कैप्टन अमरिंदर सिंह खुलकर बगावती तेवर में आ गए हैं. वह यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि सिद्धू समर्थक विधायक ही अगला मुख्यमंत्री तय करने जा रहे हैं और केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की देखरेख में विधायकों की बैठक चल रही है मगर कैप्टन के मुंह में जो भी आया वह उसे कहने नहीं चूके.