जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब देश में अब उपराष्ट्रपति चुनाव की हलचल तेज हो गई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है। एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को टक्कर दे रही है विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा। वहीं कौन किसको समर्थन देगा ये भी तस्वीर अब साफ होती नजर आ रही है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए का साथ देने का मन बना लिया है। इस तरह से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में भी विपक्ष के खिलाफ अलग स्टैंड लेते हुए एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है।
उन्होंने अपने फैसले की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से देते हुए बताया कि ‘सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्तत: चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने लिखा-‘मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है और जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।”
उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जबकि उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी चुना है। मार्गरेट अल्वा भी राज्यपाल रह चुकी हैं।