जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर हुई अपनी गिरफ़्तारी को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.
मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था. अब इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाई कोर्ट में अर्ज़ी खारिज होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, “हम आज अदालत के दिए फ़ैसले से सहमत नहीं हैं. इसके ख़िलाफ़ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.”
सीबीआई और ईडी के अनुसार, अब वापस ली जा चुकी दिल्ली की एक्साइज़ पॉलिसी को लागू करते समय अनियमितताएं बरती गईं और इससे शराब लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें-क्या है इस तस्वीर का पूरा सच?
इसी मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी हुई थी. हालांकि, बीते सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को ज़मानत दे दी है.