जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से वहां की मनोहर लाल खट्टर सरकार सवालों के घेरे में है। इतना ही नहीं अब हरियाणा में योगी मॉडल लागू करने की लोगों ने मांग तेज कर दी है। दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 57 में महापंचायत में ये मांग लोगों ने की है।
इस बैठक में 150 से ज्यादा गांव के लोगों ने अपनी राय रखी है और नूंह में हुई हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। इन लोगों का मानना है कि इस पूरी घटना में सरकार का रवैया पूरी तरह से फेल रहा है। इसके आलावा सरकार और इंटेलिजेंस के फेलियर के कारण 3000 से ज्यादा हिंदू मंदिर में फंस गए और उनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई।
पंचायत में मौजूद कई सरपंचों की नजर में मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से फेल हुए है और खट्टïर से बेहतर योगी साबित होते। योगी दंगाइयों पर तुरंत एक्शन लेते हैं।
सरपंचों ने बताया कि यूपी में हंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकालती है लेकिन उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी योगी जी खुद लेते हैं, जिससे योगी के राज में उत्तर प्रदेश में कोई इस तरह की घटना नहीं होती। योगी के राज में किसी भी तरह की घटना देखने को नहीं मिलती है। लोगों का मानना है कि अगर दंगाइयों पर सख्ती करनी है तो योगी मॉडल को अपनाना होगा।