जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हरियाणा के हिसार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मोहब्बत के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया. एक ऐसे परिवार के चेहरे से नकाब उतर गया है जिसके लिए ही शायद यह कहावत लिखी गई होगी कि बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया.
हुआ यूं कि हिसार में ब्लड कैंसर के मरीज़ की शादी दहेज के लालच में कर दी गई. इस शादी में लड़की के घर वालों ने लाखों रुपये का दहेज दिया लेकिन ससुराल वालों का पेट था कि भरता ही नहीं था. वह मर्सीडीज़ कार के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. इसी बीच लड़की को बेटा पैदा हुआ लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों की डिमांड में कोई कमी नहीं आई.
मार्च 2021 में लड़की को बेटा पैदा हुआ तो उसे लगा कि शायद अब हालात बेहतर हो जाएं मगर हालात थे कि बिगड़ते ही गए. ससुराल वालों की डिमांड में कोई कमी नहीं आई. शिल्पा नाम की इस लड़की के अनुसार उसके पति राजन गर्ग के शरीर पर अचानक से नील पड़ जाते थे. तब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता था. अक्टूबर 2021 में राजन को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई. जिस वक्त राजन की मौत हुई उस समय उसका बच्चा सिर्फ सात महीने का ही था.
अचानक से पति की मौत की वजह से शिल्पा सदमे में आ गई. कुछ दिनों बाद जब हालात सामान्य हुए तो एक दिन शिल्पा के हाथ पति की बीमारी के कागजात लग गए. उसे पता चला कि उसे तो ब्लड कैंसर था. शिल्पा ने यह बात अपने घर वालों को बताई. उन लोगों ने उस डॉक्टर से सम्पर्क किया जो राजन का इलाज कर रहा था. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने तो परिवार को बता दिया था कि इनकी ज़िन्दगी तीन से चार साल की ही बाकी बची है.
इस सच्चाई को जानने के बाद शिल्पा ने हिसार के हांसी थाने में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने उसके ससुर सुभाष चन्द्र गर्ग, नन्द अंजू बंसल, स्वीटी गर्ग, दीप्ति जिंदल, ननदोई सुनील बंसल और ननदोई अजय जिंदल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : मनपसंद लड़के से शादी के लिए लड़की ने उठाया ऐसा कदम जो उसे जेल ले गया
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के हुए मयंक जोशी
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया दावा, सरकार बनाकर हम फिर चलाएंगे बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव के इस रूप पर फ़िदा हो गई विधानसभा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है