Tuesday - 29 October 2024 - 3:26 AM

UP : चुनाव नतीज़े आने के बाद होगा प्रशासनिक फेरबदल, इन विभागों को मिलेंगे नए मुखिया

न्यूज़ डेस्क।

सत्रहवीं लोकसभा का महासंग्राम अभी थमा नहीं है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की योजना बना ली है। मिली जानकारी के अनुसार 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सूबे में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होना तय है।

आचार संहिता हटने के बाद कई जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बदले जाने की संभावना है। चुनाव के कारण पिछले तीन महीनों से कई अधिकारियों के तबादले और तैनाती नहीं हो पाई है।

बता दें कि मई के महीने में ही पांच सीनियर आईएएस अफसर रिटायर्ड होंगे। वहीं प्रदेश के 23 पीसीएस से आईएएस बने अफ़सरो की पोस्टिंग भी होनी है। खबर है कि 23 नये आईएएस अफ़सरो ने डीएम और वीसी बनने के लिए दांव लगाया हुआ है।

चेयरमैन पिकप, कृषि उत्पादन आयुक्त और चकबंदी आयुक्त के पद खाली हैं तो बेसिक शिक्षा, आबकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म जैसे कई विभागों में भी आईएएस अफसरों की पोस्टिंग होनी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com