जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना संकट में रेलें बंद हो गईं तो सबसे ज्यादा परेशानी कम दूरियों का रोजाना सफ़र करने वाले यात्रियों को हुई. रेलवे से मासिक पास बनवाकर यात्रा करने वालों को कई गुना किराया खर्च करने से साथ ही कई गुना किराया भी खर्च करना पड़ा. रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है कि रेलवे ने 56 गाड़ियों में फिर से मासिक पास योजना शुरू कर दी है. तीन सितम्बर से यात्री एमएसटी बनवाकर ट्रेन में सफ़र कर सकते हैं. रेलवे ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है.
कोरोना संकट आया था तो मासिक टिकट अमान्य हो गए थे. ट्रेनें बंद हो गई थीं. रोजाना सफ़र करने वाले यात्री अपनी एमएसटी को फिर से रीन्यू करवा सकते हैं. रेलवे ने इस बार एमएसटी को रीन्यू कराने की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करा दी है.
नार्दन रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए उन 56 ट्रेनों की सूची दी जा रही है जिनमें मासिक टिकट के ज़रिये सफ़र की अनुमति दी गई है. मासिक टिकट पर एक्सप्रेस और पैसेंजर में अनारक्षित डिब्बे में सफ़र किया जा सकता है.
सर्कुलर में बताया गया है कि कोरोना शुरू होने से पहले मासिक टिकट जिस शुल्क पर बनता था उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. नार्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि एमएसटी पर सफ़र करने वाले यात्री अपने साथ दस किलोग्राम सामान ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली डिवीज़न की 33, फिरोजपुर डिवीज़न की 10, लखनऊ डिवीज़न की पांच, मुरादाबाद डिवीज़न की छह और अम्बाला डिवीज़न की चार ट्रेनों में मासिक पास पर सफ़र अलाऊ किया गया है.
यह भी पढ़ें : अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारत कर रहा है यह काम
यह भी पढ़ें : ज़मींदोज़ हो जायेंगे 40 मंजिला ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : लन्दन न गए हों तो लन्दनपुर हो आइये यूपी में है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है