Monday - 28 October 2024 - 2:20 AM

सीएम फेस के बाद अब इस मुद्दे पर सिद्धू और चन्नी में ठनी

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब में विधानसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है लेकिन कांग्रेस में मचा रार खत्म होता नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चन्नी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अलग-अलग रैलियों में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों की ओर से अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन भी सार्वजनिक तौर पर किया जा रहा है। इस सबके चलते टिकट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।

जानकारों के मुताबिक अब भी 27 सीटें ऐसी हैं, जिस पर कांग्रेस कोई फैसला नहीं ले पाई है। इन सीटों पर मौजूदा विधायकों की सर्वे रिपोर्ट गलत मिली है।

इसके अलावा उम्मीदवारी के लिए कई दावेदार होने के कारण लीडरशिप असमंजस की स्थिति में है। इन दावेदारों को लेकर खेमेबंदी की स्थिति पैदा हो गई है।

दरअसल जहां कुछ नेताओं का सिद्धू समर्थन कर रहे हैं तो सीएम चन्नी उनसे अलग दावेदारों को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं। राज्य की कुल 117 सीटों में से 90 पर उम्मीदवारों को लेकर सहमति की स्थिति है, लेकिन 27 सीटों पर फैसला नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें : पीयूष जैन के बाद अब सपा MLC के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े

यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर का पीक शायद निकल चुका है: दक्षिण अफ्रीका

गुरुवार को इसको लेकर मीटिंग थी, जिसमें स्क्रीनिंग पैनल ने अधिकतर मंत्रियों और विधायकों की दावेदारी पर मुहर लगा दी है।

वहीं इस बीच मोगा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को ही स्थगित करना पड़ा है। ऐसे में स्क्रीनिंग कमेटी की अगली मीटिंग 2 जनवरी को रखी गई है।

प्रत्याशियों के अलावा सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी अप्रत्यक्ष जंग छिड़ी हुई है।

सीएम फेस घोषित करने की मांग करते हुए कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू कह चुके हैं कि बिन दूल्हा कैसी बारात। हालांकि इस पर राजी नहीं दिखता है।

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित महिला ने विमान के शौचालय में बिताए 5 घंटे

यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’

वहीं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने चुनाव से पहले सीएम फेस घोषित करने से साफ इनकार किया है। एक तरफ सिद्धू सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं रैलियों में सीएम चन्नी खुद को एक और मौका देने की मांग कर रहे हैं।

बटाला, बांगा, फगवाड़ा, सूनम, सनौर, मानसा, गुर हरसहाय समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच मतभेद दिख रहे हैं। इसके अलावा फिरोजपुर ग्रामीण, बठिंडा ग्रामीण, करतारपुर, फिल्लौर, सुजानपुर जैसी सीटों पर भी टकराव की स्थिति है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com