जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उन्होने बताया कि वे बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे. इसका अर्थ साफ है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वे विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए वे पूरे देश की यात्रा करेंगे. इसके तहत वे दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
देशव्यापी यात्रा की तैयारी
बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपनी समाधान यात्रा शुरू करने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह जल्द ही देश की यात्रा पर जाने वाले हैं, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि पहले वे समाधान यात्रा पूरी करेंगे और उसके बाद बजट सत्र भी है. इसके बाद देशव्यापी यात्रा की तैयारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-शामली के जिड़ाना गांव पहुंची यात्रा, राहुल गांधी ने इस परिवार से की मुलाकात
यह घोषणा कई मायनों में खास
बता दे कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा कई मायनों में खास माना जा रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह इस साल दिल्ली में सरकार बदलने के लिए अपनी कोशिश तेज कर देंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के साथ ही नीतीश कुमार ने यह घोषणा की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए वह सभी राज्यों का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में टूटा ठंड का कहर.. देखें-Weather रिपोर्ट