जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा उठाया था । अभी तक 2000 रुपये के नोट को लेकर कई तरह की खबरे आती रहती थी लेकिन अब सौ फीसदी सच है क्योंकि इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि रिजर्व बैंक ने खुद दी थी।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को लेकर कहा है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बैंको से भी कहा गया है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।
रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है। आरबीआई के इस कदम से लोगों को एक बार फिर 2016 में हुई नोटबंदी की याद ताजा करा दी है।
अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो 500 के नकली नोट की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
उधर दो हजार रुपये के नोट के बाद देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का रह गया है। इसलिए लोगों को 500 रुपये के नोट की असली और नकली की पहचान होनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 500 रुपये के नोट के फ्रंट साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं।
उधर दो हजार रुपये के नोट के बाद देश में सबसे बड़े नोट के तौर पर सिर्फ 500 रुपये बच गया है। इस वजह से 500 रुपये के नोट की असली और नकली का खेल खूब चल रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर असली नोट कौन सा है और नकली नोट कौन सा है।
इस वजह से भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर लोगों को आगाहा करता है और उनको जानकारी देता रहता है। अभी हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि 500 रुपये के नोट के फ्रंट साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं।आज हम आपको बता रहे हैं कि नकली नोट की पहचान कैसे करते हैं और RBI की गाइडलाइंस क्या है…
ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता
- मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है।
- बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा।
- देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।
- माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होगा।
- मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।
ऐसे करें 500 रु के नकली नोट की पहचा
- नोट की सा मने की तरफ बा ईं ओर नी चे दी गई हरी पट्टी के थो ड़ा ऊपर दो रंगरं में 500 लि खा रहता है.
- हरी पट्टी पर 500 अंक की लेटेंट इमेज छपी हो ती है, जि से नो ट को ऊपर की ओर झुका ने पर देखा जा सकता है
- नोट पर देवना गरी लि पि में 500 रुपये लिखा होता है
- महात्मा गांधी का चित्र नोट के बी च में अंकित हो ता है
- गांधी के चित्र पर माइक्रो लेटर्स में भारत और इंडिया लिखा रहता है
- कलर शिफ्ट विं डो वा ला सि क्यो रि टी थ्रेड, नो ट को झुका ने पर धा गे का रंगरं हरे से नी ला हो जा ता है.
- प्रॉमिसक्लॉज के साथ RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के नीचे और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का लोगो रहता है
- नोट के दाईं और दिए गए क्रीमवाइट स्पेस में गांधीजी का पोरट्रेट और इलेक्ट्रोटा इप (500) वॉटरमार्क हो ता है
- नो ट के ऊपर बा ईं तरफ और नी चे दा ईं तरफ बढ़ते हुए फॉ न्ट में अंकों वा ला नंबर पैनल हो ता है.
- दाईं तरफ उसी क्रीम/व्हाइट स्पेस में रुपये के सिंबल के सा थ कलर चेंजिंग इंक (ग्री न से ब्लू) के सा थ 500 अंकित होता है
- नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ अंकित है
- महा त्मा गां धी के पोर्ट्रेट, अशो क स्तंभ और उसके बिल्कुल ऊपर का ले गो ले में अंकित 500 को थो ड़ा उभरा हुआ रखा गया है, ताकि देख न सकने वा ले लो ग इसे छूकर पहचा न स