जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को उद्धव सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद उद्धव सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल लाउडस्पीकर मामले को लेकर केंद्र सरकार से मिलेगा और इस मुद्दे को सुलझाने पर बात करेगा।
इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने हिस्सा नहीं लिया और न ही मनसे नेता राज ठाकरे आए। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री दिलीप वालसे और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने की।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?
यह भी पढ़ें : कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा, ” लाउडस्पीकर पर शीर्ष अदालत का कानून पूरे देश के लिए लागू होता है। महाराष्ट्र के लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया है उसकी यहां भी पालन होगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। ”
It’s Govt’s responsibility to maintain law & order. Police will take action if somebody violates it. If Centre makes a national-level rule over loudspeakers, issues won’t come up in states. It was decided that an all-party delegation will meet Centre&discuss this: Maharashtra HM pic.twitter.com/YvfRlvrjT1
— ANI (@ANI) April 25, 2022
वालसे ने आगे कहा, ” कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। अगर केंद्र लाउडस्पीकरों पर राष्ट्रीय स्तर का नियम बनाता है, तो राज्यों में मुद्दे नहीं उठेंगे। लिहाजा यह फैसला किया गया कि इस मामले को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र से मुलाकात करेगा और इस पर चर्चा करेगा।”
यह भी पढ़ें : चोरों ने पहले एक जेसीबी को चुराया और फिर मशीन को लगे तोड़ने,देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के कामकाज के तीस दिन और वो फैसले जो रहे चर्चा में
It’s Govt’s responsibility to maintain law & order. Police will take action if somebody violates it. If Centre makes a national-level rule over loudspeakers, issues won’t come up in states. It was decided that an all-party delegation will meet Centre&discuss this: Maharashtra HM pic.twitter.com/YvfRlvrjT1
— ANI (@ANI) April 25, 2022