Friday - 25 October 2024 - 8:20 PM

एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन खरीदने की तैयारी में अडानी

जुबिली न्यूज डेस्क

हाल ही में केंद्र सरकार ने लखनऊ, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के छह हवाई अड्डों का निजीकरण किया था और वह सारे के सारे देश के बड़े उद्योगपति अडाणी ग्रुप ने लिए थे। यह भी खबर है कि मुंबई एयरपोर्ट भी अडानी को मिल सकता है। अब अडानी ग्रुप रेलवे स्टेशनों को लेने की तैयारी में है।

खबर है कि राजधानी नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी बिकने जा रहा है जिसको खरीदने के लिए अडानी भी इच्छुक हैं।

ये भी पढ़े:  अर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई गर्वनर ने फिर जताई चिंता

ये भी पढ़े: मोदी को दुनिया भर से मिल रही बधाई मगर देश के युवाओं में है गुस्सा

ये भी पढ़े: जीतनराम मांझी ने क्यों बदले तेवर?

रेल मंत्रालय के रेल लैंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के निजीकरण के सिलसिले में जो प्री-बीड मीटिंग का आयोजन किया था, उसमें इस समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार एक के बाद एक सरकारी संस्थानों का निजीकरण करती जा रही है। रेलवे के नजीकरण की दिशा में सरकार कदम बढ़ा चुकी है।

दो माह पहले ही सरकार ने देश के चार बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन को रिडेवलेप करने के लिए केंद्र सरकार ने 9 कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया था।

प्री-बीड मीटिंग में 20 देशी-विदेशी कंपनी

आरएलडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस प्री-बीड मीटिंग में कुल 20 देशी-विदेश कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें फ्रांस की सरकारी रेलवे कंपनी द सोसाइटी नेशनेल डेस कैमिन डे फेर फ्रैंकेइस , अरबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी, एंकोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर, अडाणी, जीएमआर, आई स्क्वॉड कैपिटल, जेकेबी इंफ्रा आदि के नाम शामिल हैं।

इस स्टेशन को 60 साल तक किसी निजी कंपनी को सौंपने की योजना है ताकि उसका पुनर्विकास किया जा सके।

ये भी पढ़े:  मायावती ने उपचुनाव के लिए कसी कमर, कांग्रेस ने बनाई स्पेशल कमेटी

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों की लिस्ट बदली, लेकिन स्थिति जस की तस

ये भी पढ़े:  11 साल से एयरपोर्ट पर जिल्लत झेल रहे वरिष्ठ नागरिक ने खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा

कामर्शियल हब बनाने की तैयारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के निजीकरण के बाद स्टेशन के आसपास जो भी रेलवे की जमीन है, सब निजी कंपनी के पास चला जाएगा। उसे डिजाइन-बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर मॉडल पर विकसित करने के लिए रेलवे स्टेशन को 60 साल के लिए सौंपा जाएगा।

रेलवे को उम्मीद है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में करीब 6,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह परियोजना लगभग 4 वर्षों में पूरी हो जाएगी। निजी कंपनी वहां कामर्शियल हब विकसित करेगी, साथ ही वहां वल्ड क्लास यात्री सुविधाएं विकसित हो सकेंगी।

देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है नई दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। आम दिनों में इस स्टेशन पर हर राज करीब 4.5 लाख यात्रियों (हर साल करीब 160 -170 मिलियन यात्री) का आवागमन होता है। इस स्टेशन पर हर रोज 400 से भी ज्यादा ट्रेने आती-जाती हैं। रेलवे की योजना सिर्फ नई दिल्ली ही नहीं, बल्कि तिरुपति, देहरादून, नेल्लोर और पुड्डूचेरी सहित 62 रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से निजी हाथों में सौंपा जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com