जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के तहत NDA की सरकार गिर गई. नीतीश कुमार ने एनडीए और भाजपा का दामन छोड़ कर महागठबंधन के साथ नए सिरे से सरकार बनाने का फैसला किया. नीतीश कुमार खुद मुख्यमंत्री तो RJD नेता तेजस्वी यादव सूबे के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में शपथ ली.
मदन मोहन झा भी बन सकते हैं मंत्री
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा मंत्री बनाए जा सकते हैं.
केसी त्यागी ने बीजेपी पर बोला हमला
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ इस बार का अनुभव काफी तीखा रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि जेडीयू के प्रभाव को करने की कोशिश की गई.
RJD नेता अवध बिहारी बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ लेने के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता अवध बिहारी प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के पद की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के CM बने, तेजस्वी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद