Saturday - 10 August 2024 - 2:19 AM

सपा सांसद के बाद अब AIMPLB प्रवक्ता ने किया तालिबान का समर्थन

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा तालिबान का समर्थन किए जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं कि अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने विवादित बयान दिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने तालिबान की जीत का स्वागत करते हुए उसे सलाम किया है।

सज्जाद नोमानी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, ’15 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान ने बिना हथियारों और बिना किसी विज्ञान के दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को मात दी। उन्होंने काबुल के राष्ट्रपति भवन में जिस तरह से एंट्री ली, उसमें किसी भी तरह का गुरूर नहीं दिखा। वे नौजवान काबुल की सरजमीं को चूमते दिखे और खुदा का शुक्र अदा किया।’

यह भी पढ़ें : 2027 तक भारत को मिल सकती है पहली महिला न्यायाधीश

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब महिलाएं भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

यह भी पढ़ें : तालिबान की वापसी से काबुल में अचानक 10 गुना बढ़ी बुर्के की कीमत

प्रवक्ता नोमानी ने कहा कि जो कौम मरने के लिए तैयार हो जाए, उसे दुनिया में कोई शिकस्त नहीं दे सकता। तालिबान को जीत पर मुबारकबाद देते हुए नोमानी ने कहा कि दूर बैठा एक हिंदी मुसलमान आपको सलाम करता है।

उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया ने देख लिया कि आपने लोगों को गले लगा लिया और आम माफी का ऐलान कर दिया। पूरे मुल्क में महिलाओं से किसी भी तरह की बदसलूकी का कोई वाकया नहीं आया। जबकि आप पर इस तरह के आरोप पहले भी लगते रहे

हैं। इसके बाद अगले ही दिन बाजार खुल गए और बच्चियां स्कूल जाती नजर आ रही हैं।

सज्जाद नोमानी ने कहा कि आपको लंबी कुर्बानियों के बाद यह मौका मिला है। आपका यह भाई आपके लिए दुआ करता है कि आप दुनिया को दिखा सकें कि इस्लाम इंसाफ का दीन है। आपको एक मौका मिला है कि आप दुनिया के सामने अमन की मिसाल पेश करें। आप दिखाएं कि इस्लाम इंसानों की चौतरफा तरक्की चाहता है। मैं उम्मीद करता हूं कि अब पूरी एशिया में अमन फैलेगा।

पर्सनल लॉ बोर्ड के प्र्रवक्ता ने अपने भाषण में तालिबान की हिंसा और महिलाओं की आजादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा बल्कि उसके शासन का स्वागत किया और उस पर लग रहे आरोपों को भी गलत करार दिया।

 यह भी पढ़ें :  अदालत ने सरकार से कहा-तोते को करो आजाद, सीबीआई को…

यह भी पढ़ें :   तालिबान कैसा बना आंतकी संगठन और कौन है इसका असली फाइनेंसर

यह भी पढ़ें :   एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

सपा सांसद की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुआ देशद्रोह का मामला

इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को तालिबानी आतंकियों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करना भारी पड़ गया है।

यह भी पढ़ें : बेगम अख्तर की शादी के सात साल बाद…

यह भी पढ़ें :  चुनाव की वजह से क्यों खास है योगी सरकार का अनुपूरक बजट

भाजपा नेता की शिकायत पर संभल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कई धाराओं में सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शफीकुर्रहमान ने तालिबानी आतंकियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था। शफीकुर्रहमान के इस बयान के बाद विरोधी दल उन पर हमलावर हैं।

वहीं इस मामले में संभल के एसपी ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की है। ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com