जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी और बीजेपी में लगातार जंग जारी है। आप नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे है। मनीष सिसोदिया के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होने कहा की बीजेपी आप विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया था।
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि, “बीजेपी के नेताओं द्वारा AAP विधायकों को फोन किये जा रहे हैं कि आप हमारे साथ आ जाइए। 5-5 करोड़ रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहले 2014 में AAP ने ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया था। अब 2022 में फ़िर फेल करेंगे।
ऑपरेशन लोटस क्या है?
भारद्वाज ने आगे कहा, “ऑपरेशन लोटस क्या है? बीजेपी मुख्यालय से ऑपरेशन लोटस चलाया जाता है। जिस भी राज्य में जनता बीजेपी को हरा देती है, वहां बीजेपी दूसरी पार्टियों के एमएलए ख़रीद कर सरकार बना लेती है। मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक के बाद पिछले महीने महाराष्ट्र में शिव सेना से विधायकों को तोड़ कर बीजेपी ने सरकार बनाई।”
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ऑपरेशन लोटस फेल बताया था। उन्होंने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, “इसका मतलब सीबीआई -ईडी की रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में AAP की सरकार गिराने के लिए की गयी? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है। ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।
ये भी पढ़ें-टिकटॉक स्टार और BJP नेता का मौत से 12 घंटे पहले का वीडियो आया सामने
मनीष सिसोदिया ने का दावा
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है।आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों -षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।
ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price: यूपी के इन शहरों में पेट्रोल डीजल का दाम हुआ सस्ता